Apocalyptic Virus : अगर ये वायरस आया तो मिटा देगा आधी दुनिया ! | Boldsky

2020-06-02 184

Right now the world is struggling with Covid-19 and has not found an effective cure for it. In such a situation, Australian Health Expert and Scientist Doctor Michael Gregor has made the people aware that it is very important to stop mass production of chicken. Otherwise, the way chicken farming is happening on a large scale in today's time, it can become the cause of another dangerous epidemic. This pandemic would be even more deadly and fatal than Corona. According to Doctor Gregor, the 'apocalyptic' virus that grows in a chicken firm would be so deadly that it could half the world's population! According to Australian news sites, Doctor Gregor says diseases that develop in poultry firms (poultry houses) are a more dangerous threat to humanity than corona. In his book 'How to Survive a Pandemic', about the world's food hebit and the dangers it will cause in the future, Dr. Gregor writes that the way the whole world is fast at meat about its food habits Being dependent, due to this, we are putting the world in the grip of more deadly virus than Covid-19.

अभी दुनिया कोविड-19 से जूझ रही है और इसका कारगर इलाज भी नहीं ढ़ूंढ पाई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ एक्सपर्ट और सायंटिस्ट डॉक्टर माइकल ग्रेगर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि चिकन का मास प्रोडक्शन रोकना बेहद जरूरी है। नहीं तो जिस तरह से आज के समय में बड़े स्तर पर चिकन फार्मिंग हो रही है, वह एक और खतरनाक महामारी की वजह बन सकती है। यह महामारी कोरोना से भी अधिक घातक और जानलेवा होगी। डॉक्टर ग्रेगर के अनुसार, चिकन फर्म में पनपने वाला वायरस 'एपोकैलिक' इतना घातक होगा कि दुनिया की आधी जनसंख्या को खत्म कर सकता है ! ऑस्ट्रेलियन न्यूज साइट्स के अनुसार, डॉक्टर ग्रेगर का कहना है कि पोल्ट्री फर्म्स (मुर्गी पालन घर) में पनप रहे रोग मानवता के लिए कोरोना से अधिक घातक खतरा हैं। दुनिया की फूड हेबिट के बारे में और भविष्य में इसके कारण होनेवाले खतरों के बारे में अपनी पुस्तक 'हाउ टु सर्वाइव ए पैंडेमिक' में डॉक्टर ग्रेगर ने लिखा है कि जिस तरह से पूरी दुनिया अपनी खान-पान की आदतों को लेकर तेजी से मीट पर निर्भर हो रही है, इसके चलते हम दुनिया को कोविड-19 से भी अधिक घातक वायरस की जद में डाल रहे हैं।

#ApocalypticVirus #ApocalypticVirusUpdate